महाकुम्भ 2025 : स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज बने महामंडलेश्वर

कटावला मठ चावंड उदयपुर के महंत और विप्र फाउंडेशन के संरक्षक महंत हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज को महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के द्वारा पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया है। मेवाड़ के किसी संत को पहली बार महामंडलेश्वर बनाया गया है।

माघ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि 26 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा ने महंत हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि दी।

महानिर्वाणी पीठाधीश्वर स्वामी विशोकानंद भारती और सर्व संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध और गंगाजल से अभिषेक के पश्चात माला और चादर ओढ़ा कर हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज का सम्मान किया गया है। पट्टाभिषेक के बाद भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया है।

स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का समाजिक कार्यों में अग्रणी होकर सनातन धर्म को मजबूत बनाने का अहम योगदान है। स्वामी जी ने कहा महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल