महाकुंभ भगदड़ : एंबुलेंस से गोंडा पहुंचा शव, मचा कोहराम

  • परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
  • मुख्यमंत्री की तरपफ से परिजनों को पच्चीस लाख का मिलेगा मुआवजा

गोंडा। दो दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज क्षेत्र में मची भगदड़ में दबकर गोंडा के श्रद्धालु ननकन की दर्दनाक मौत हो गई जिनका शव एबलेंस से बीती रात रूपईडीह गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गयी। गुरुवार को मृतक का दाहसंस्कार किया गया।

मुख्यमंत्री की तरपफ से परिजनों को पच्चीस लाख का मुआवजा मिलेगा। मृतक के चाचा लौटन ने भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि परसों यहां हम प्रयाग में थे जैसे हम वहां पहुंचे भीड़ बहुत देखा हमारा दिल धड़कने लगा। इसी बीच अचानक लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। हम भी उसमें गिर पड़े थे।

भतीजा ननकन को अस्पमाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इसके बाद सरकार ने एंबुलेस शव को गोव में पहुंचा दिया जिसके लिए परिवार एहसानमंद है। मृतक की पत्नी विलख विलख कर रो रही थी, गांव शोकाकुल है। गुरुवार को गांव वालो की मदद से मृतक का दाह संस्कार कराया गया। सरकारी सहायता की घोषणा की गांव वाले प्रसंशा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल