महाकुंभ का बोनस चालकों,परिचालकों का करेगा उत्साहवर्धन: दयाशंकर सिंह

  • चालको,परिचालकों को मिला10 हजार रूपये का बोनस

लखनऊ। महाकुंभ ड्यूटी का बोनस परिवहन निगम के चालकों,परिचालकों के उत्साहवर्धन के लिए प्ररेणा का कार्य करेगा। इससे प्रेरणा लेकर आने वाले समय में हमारे चालक, परिचालक और बेहतर सुविधाएं जनता को मुहैया कराएंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी दी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 में सभी 19 क्षेत्रों से चालकों,परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी। आगरा क्षेत्र से कुल 1385, गाजियाबाद से 1469, मेरठ से 1413, सहारनपुर से 994, अलीगढ़ से 1284, मुरादाबाद से 1358,बरेली से 1149, हरदोई से 1803, इटावा से 1235, कानपुर से 1387, झांसी से 574,लखनऊ से 2162, अयोध्या से 725,प्रयागराज से 1522,आजमगढ़ से 1163, गोरखपुर से 1424, वाराणसी से 1116, चित्रकूट से 927 एवं देवीपाटन मंडल से 981 चालकों परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी। चालकों,परिचालकों ने पूरी लगन, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य किया। महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के चालकों, परिचालकों को घोषित 10000 बोनस की राशि प्रदान कर दी गई। कुल 24071 चालकों,परिचालकों को 10000 की धनराशि उनके खाते में भेजी गई है। 24 करोड़ 71 लाख की राशि प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को दी गयी है जिसमें 11786 चालक एवं 12285 परिचालकों सहित कुल 24071 कर्मचारी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें