
- बिना पट्टे के माफिया चोरी कर ले गए बालू
- खनिज अधिकारी की मिलीभगत से जारी है अवैध खनन
फतेहपुर । जिले में माफियाओ द्वारा मोरंग के अवैध खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है, माफियाओ द्वारा मिट्टी की आड़ में बेखौफ रूप से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। हाल ही में असोथर थाना क्षेत्र के गेडूरी गांव में मिट्टी का अवैध खनन जबकि अढावल में माफियाओ ने मिट्टी की आड़ में यमुना नदी किनारे बालू का बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया था।
जिसकी खबर को भी दैनिक भास्कर अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर डीएम की फटकार के बाद कार्रवाई हुई। इसके बावजूद खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वह सारे नियम कानूनों को धता बता राजस्व व खनन अधिकारी की सांठगांठ से बालू का अवैध खनन बड़े पैमाने पर शुरू किए हुए हैं।
रविवार को ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव का एक जीपीएस फ़ोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें गांव स्थित यमुना नदी किनारे माफियाओ द्वारा अवैध रूप से बालू का बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया है। इसके बावजूद भी स्थानीय थाना पुलिस ही नहीं वरन जिम्मेदार तहसील व राजस्व अधिकारी समेत खनन अधिकारी मामले की जांच करवा खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की बजाय उन्हें बालू के अवैध खनन व परिवहन की खुली छूट दिये हुए हैं।
माफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से जहां इनके द्वारा किया जाने वाला बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है, वहीं स्थानीय समेत क्षेत्रीय आवाम भी खनिज अधिकारी की कार्यशैली में प्रश्न चिन्ह लगा रही है, लोगो ने खनिज अधिकारी व माफियाओ के बीच सांठगांठ होने की आशंका भी जाहिर की है। इस बाबत एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि खनिज व राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।