शाहजहांपुर में माफियाओं की शामत, ईमानदार अफसरों की टीम ने कसी नकेल

शाहजहांपुर को पहली बार ऐसे अधिकारियों की टीम मिली है जो आए दिन किसी न किसी भ्रष्टाचारी पर गाज गिराती दिख रही है। एक तरफ जहां डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पूरे एक्शन में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को सुधारने में लगे हुए हैं। यही नहीं डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह लगातार शिकायत के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह भी किसी भी शिकायत को हल्के में न लेकर गंभीरता से लेते हुए शख्त कार्यवाही करती दिखाई दे रही हैं। वहीं एडीएम अरविंद कुमार की बात की जाए तो वह इस मामले में सबसे अलग हटकर कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं । एडीएम अरविंद सिंह कहीं ईंट के भट्टे का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं तो कहीं अवैध भट्टो को बंद करा रहे हैं । डीएम के आदेश पर अवैध रूप से हो रही गेहूं खरीद फरोख्त को रोकने के लिए बुधवार को एडीएम अरविंद कुमार लोअर टी शर्ट और गमछा ओढ़कर छापामार कार्यवाही करने निकल पड़े।

एडीएम अरविंद कुमार अपनी धाकड़ और ईमानदार शैली को जाने जाते हैं। एडीएम की लगातार शख्त कार्यवाही से माफियाओं ,भ्रष्टाचारियों में भय व्याप्त है। बुधवार को अवैध कारनामों को लेकर जनपद में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने लोअर टी-शर्ट और गमछा पहनकर देहाती वेश बनाकर जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम खमरिया , ब्लॉक जैतीपुर, तहसील तिलहर में अवैध तरीके से दो ट्रक ओवर लोडेड ट्रक और अवैध तरीके से बिना मंडी लाइसेंस लिए कुल लगभग 600 कुंतल गेहूं को पकड़ा । तहसीलदार तिलहर , मंडी सचिव तिलहर आदि मौके पर मौजूद मिले। अवैध तरीके से ओवरलोडेड ट्रक के गेहूं और रखे गेहूं पर जुर्माना और जब्ती की कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। एडीएम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही को लेकर माफियाओं में खलबली मची हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर