
करछना: प्रयागराज यमुनानगर में बालू माफिया पूरी तरह से पैर पसार चुके है। टौंस नदी से रात दिन बालू का खनन किया जा रहा है। बालू माफिया तहसील प्रशासन ,खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के सह पर नदी से बालू निकाल कर मोटी रकम में बेंच रहे है। देखा जाये तो करछना क्षेत्र के लकटहा और धरवारा में बालू का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है वहीं कौंधियारा के खीरी ,पिपरहटा ,खुझि सहित कई घाटों से टौंस नदी का बालू निकाल कर बेचा जा रहा है। कुछ महीने पहले करछना क्षेत्र में बालू खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था जिसको संज्ञान में लेकर तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच कर खनन माफियाओं के ऊपर कार्यवाही की थी। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद फिर से खनन माफिया बालू का अवैध खनन शुरू कर दिये। इस समय जिला प्रशासन जंहा महाकुंभ मेले को संपन्न कराने में जुटा है वहीं खनन माफिया मौके का फायदा उठा कर नदी से बालू निकालने में कोई संकोच नहीं कर रहे है। क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर ग्रामीणों में आयेदिन विवाद भी होता रहता है। सबकुछ जानते हुये भी प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया की शाम ढलते ही बालू माफिया सक्रिय हो जाते है और ट्रैक्टर के माध्यम से रात भर बालू निकासी करते है। उन्होंने बताया की पुलिस के मिलीभगत से करछना तथा कौंधियारा क्षेत्र में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन को लेकर किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कहा की पुलिस प्रशासन टौंस नदी से हो रहे बालू खनन को नहीं बंद कराया तो किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिलाधिकारी का घेराव करेंगे।










