फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाला मदरसा शिक्षक निलंबित

सीतापुर। सरकार द्वारा अनुदानित मदरसे में तैनात मदरसा शिक्षक द्वारा मदरसे से गैर हाजिर रहने के दौरान फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की शिकायत के बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर मदरसा प्रबंधक द्वारा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मदरसा इस्लामिया सदरपुर में तैनात सहायक अध्यापक फोकानिया मोहम्मद सलीम द्वारा मदरसे से गायब रहने के दौरान बतौर कारण मदरसे में 29 अक्टूबर 2024 को चिकित्सकीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें दिनांक 5 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक 24 दिन का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां द्वारा जारी बताया गया था। मामले में शिकायत की गई थी कि शिक्षक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां से फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाकर जमा किया गया है। जांच में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के बाबत की गई शिकायत सही पायी गई। जिस पर अनुदानित मदरसा इस्लामिया सदरपुर के प्रबंधक ने फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले को दृष्टिगत रखते हुए धोखाधड़ी करने वाले शिक्षक मोहम्मद सलीम को बीते 15 अप्रैल को निलंबित कर दिया। मदरसा शिक्षक के निलंबन की कार्यवाही की पुष्टि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई