मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट आज हुआ जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 की मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विधान सभा भवन से परिणाम की घोषणा की।

इस वर्ष कुल 68,423 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गईं। परीक्षाफल के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि छात्राओं का प्रदर्शन एक बार फिर छात्रों से बेहतर रहा।

मुंशी / मौलवी परीक्षा का परिणाम

  • कुल परीक्षार्थी: 52,983
  • उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 42,439
  • उत्तीर्ण प्रतिशत: 80.07%

आलिम परीक्षा का परिणाम

  • कुल परीक्षार्थी: 18,540
  • उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 17,544
  • उत्तीर्ण प्रतिशत: 94.62%

कुल परीक्षाफल

  • कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 68,423 में से 58,423
  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 87.66%

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राज्य सरकार मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मदरसों के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण की दिशा में और ठोस कदम उठाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें