माध्यमिक परीक्षा परिणाम : रायगंज के अदृत सरकार ने किया टॉप, 66 विद्यार्थी शीर्ष 10 में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए। इस साल रायगंज करनेशन हाई स्कूल के अदृत सरकार ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। अदृत ने कुल 696 (99.46%) अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में अपनी मेधा का लोहा मनवाया है।

दूसरे स्थान पर मालदह और बांकुड़ा के विद्यार्थी

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो विद्यार्थी रहे। मालदह के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के अनुभव विश्वास और बांकुड़ा के विष्णुपुर हाई स्कूल के सौम्य पाल ने समान रूप से 694 अंक प्राप्त किए। अनुभव ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है। उसने यह भी कहा कि वह दिल्ली बोर्ड से आगे की पढ़ाई करने की योजना बना रहा है। अनुभव को जासूसी कहानियां पढ़ना पसंद है।

बांकुड़ा की ईशानी चक्रवर्ती ने 693 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर पूर्व बर्धमान के मोहम्मद सलीम और पूर्व मेदिनीपुर के सुप्रतीक मन्ना रहे, जिन्होंने 692 अंक प्राप्त किए। बोर्ड के अनुसार इस बार शीर्ष 10 में कुल 66 विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें लड़कियों की संख्या भी उल्लेखनीय रही है।

परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार

इस बार माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत में मामूली वृद्धि देखी गई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. रामानुज गांगुली ने बताया कि इस साल पास प्रतिशत 86.56 फीसदी रहा है, जबकि पिछले साल यह 86.31 फीसदी था।

पूर्व मेदिनीपुर फिर से अव्वल

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पास प्रतिशत के मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिला सबसे आगे रहा। उसके बाद कालिम्पोंग। राजधानी कोलकाता तीसरे स्थान पर है और उसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कुल नौ लाख 12 हजार 598 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा राज्यभर में दो हजार 675 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई थी और बोर्ड ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे।

रिजल्ट देखने के विकल्प

विद्यार्थी अपना परिणाम पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बोर्ड ने इस साल पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट जारी किया है ताकि विद्यार्थी आसानी से अपना परिणाम देख सकें।

परिणामों की घोषणा कोलकाता स्थित बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की गई। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. रामानुज गांगुली और सचिव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस बार के परिणामों में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा है। प्रेस कांफ्रेंस सुबह नौ बजे शुरू हुई और परिणामों को ठीक 9:30 बजे सार्वजनिक किया गया।

बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने स्कूलों के माध्यम से अंकतालिका (मार्कशीट) और पास सर्टिफिकेट प्राप्त करें। यदि किसी को रिजल्ट से संबंधित कोई समस्या है तो वह संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे