
मध्य प्रदेश में जहरीले Coldrif कफ सिरप कांड में SIT ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जांच टीम ने श्रीसन फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) सतीश वर्मा को छिंदवाड़ा जिले के कूकड़ा जगत से गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में छठी गिरफ्तारी है।
SIT अधिकारी जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में टीम ने लंबी जांच के बाद कार्रवाई की। आरोपी को पूछताछ के लिए परासिया लाया गया है।
अब तक हुई गिरफ्तारियां
- डॉक्टर प्रवीण सोनी
- जी. रंगनाथन
- राजेश सोनी (न्यू अपना फार्मा)
- सौरभ जैन (अपना मेडिकल फार्मासिस्ट)
- महिला फार्मासिस्ट के. माहेश्वरी (कांचीपुरा)
- एमआर सतीश वर्मा (श्रीसन फार्मा, छिंदवाड़ा)
24 मासूमों की गई जान
इस मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। परासिया सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज करते समय कथित तौर पर वही दवा पर्चे पर लिख रहे थे, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कफ सिरप पीने के बाद बच्चों को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई की शिकायत हुई, जिससे उनकी किडनी फेल हो गई। अब तक 24 मासूमों की मौत हो चुकी है।
SIT मामले की गहराई से जांच कर रही है और फार्मा कंपनी के अन्य अधिकारियों और वितरकों पर भी कार्रवाई की संभावना है।
ये भी पढे़ – दिल्ली पुलिस का महिला सुरक्षा अभियान : नांगलोई और सुल्तानपुरी बस स्टैंड पर जागरूकता ड्राइव











