
भोपाल /मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश में कफ सिरप से हुई मासूमों की मौत के बाद सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्यप्रदेश अब राज्य के 24 जिलों में जिला गुणवत्ता सलाहकार नियुक्त करेगा। ये विशेषज्ञ सरकारी अस्पतालों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, उपयोग की जा रही दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे। सरकार का उद्देश्य है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और मरीजों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले।