मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 आज से शुरू,13 अक्टूबर तक चलेगी परीक्षा

भोपाल : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए आज (गुरुवार) से भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 13 अक्टूबर तक चलने वाली यह परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी।

मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आनलाइन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है। परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए उडनदस्ता दल गठित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें