भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव घोषणा के बाद उम्मीदवारों के चयन का कवायद तेज हो गई है। राज्य में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। विजयपुर सीट जहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत के त्यागपत्र के बाद रिक्त हुई थी। वहीं बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी।
बीते दिनों उपचुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और कई केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में हुई थी। चुनाव समिति की बैठक में एक तरफ जहां विजयपुर से रामनिवास रावत के नाम पर सभी नेताओं ने सहमति जताई वहीं दूसरी तरफ बुधनी सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का पैनल बना कर केंद्र को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधनी से जिन नामों पर चर्ची हुई उनमें शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान, रवि मालवीय, रमाकांत भार्गव, डॉक्टर बरखा वर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत और रघुनाथ सिंह भाटी के नामों पर नेताओं ने मंथन किया। विजयपुर विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी में स्पष्टता दिखाई दी जबकि बुधनी सीट पर एक से अधिक उम्मीदवारों के नामों को लेकर सभी नामों का पैनल दिल्ली भेजा जा रहा है। बुधनी सीट का फैसला अब दिल्ली से ही होगा।