
पीसीसी से पैदल चलकर किसानों के साथ शिवराज के घर पहुंचे
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को अचानक से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिंक रोड नंबर 1 स्थित घर जा पहुंचे । दरअसल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में थे और मीडिया से बात कर रहे थे । उनके साथ अलग-अलग जिलों से आए किसान भी मौजूद थे जीतू पटवारी किसानों से भावांतर को लेकर बात कर रहे थे ।। किसानों की बात सुनते-सुनते अचानक से जीतू पटवारी ने कहा कि हम किसानों की समस्याओं को लेकर सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर चलते हैं और उनसे बात करते हैं ।
जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से किसानों के साथ पैदल चलकर शिवराज सिंह चौहान के घर के लिए निकल पड़े इसकी सही पुलिस कर्मियों को लगी तो पुलिसकर्मियों ने रेड क्रॉस अस्पताल के पास वेरीकेट्स लगाकर जीतू पटवारी और उनके समर्थकों को रोकने की कोशिश की ।। लेकिन इंटेलिजेंस फैलियर की वजह से पुलिस जीतू पटवारी को रास्ते में नहीं रोक सकी और जीतू पटवारी किसानों के साथ शिवराज सिंह चौहान के घर जा पहुंचे ।। जहां काफी देर तक उन्होंने किसानों के साथ कंधे पर सोयाबीन और गेहूं की बोरी रखकर उनकी आवाज को बुलंद किया ।।। कुछ देर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने घर से बाहर निकले और जीतू पटवारी के साथ किसानों को अपने घर के अंदर ले गए जहां जीतू पटवारी और किसानों ने भावांतर योजना को लेकर शिवराज सिंह चौहान के साथ बात की