मध्य प्रदेश : इंडिगो की उड़ानों का संकट जारी, इंदौर एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइटें आज रद्द

इंदौर : मध्य प्रदेश में इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने की समस्या मंगलवार को भी जारी रही। इंदौर एयरपोर्ट पर आज आने-जाने वाली 15 उड़ानें रद्द रहेंगी। हालांकि, यह संख्या पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। सोमवार को 18 और रविवार को 24 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी थीं। एयरलाइन ने बताया कि उड़ानों का संचालन जल्द ही सामान्य हो जाएगा, लेकिन यह नहीं बताया गया कि पूरी तरह कब तक सामान्य होगा।

बड़े शहरों की उड़ानों पर सबसे अधिक असर पड़ा है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें प्रभावित हैं। वहीं, पुणे, जयपुर और अन्य शहरों के लिए उड़ानें आज नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

तीन दिसंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन लगातार प्रभावित है। अब तक सात दिनों में 155 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। शुक्रवार को 36, शनिवार को 34, रविवार को 24, सोमवार को 18 और मंगलवार को 15 उड़ानें रद्द हुई हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर लगभग 70% उड़ानें इंडिगो द्वारा संचालित होती हैं, जिससे क्रू की कमी और आंतरिक समस्याओं का सबसे अधिक असर इंदौर पर दिखाई दे रहा है। बाकी 30% उड़ानों का संचालन एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अलायंस एयर और स्टार एयर कर रही हैं।

इंदौर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 95 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें से 74 उड़ानें इंडिगो की हैं। एयर इंडिया 12, एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 और अलायंस एयर व स्टार एयर द्वारा कुछ उड़ानें उपलब्ध कराई जाती हैं। इंडिगो की रद्द उड़ानों की वजह से ही मौजूदा अव्यवस्था सबसे अधिक महसूस की जा रही है। एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि रद्द उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है और अगले सप्ताह तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें