
भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार वर्ष 2026 के बजट को अधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से जुट गई है। इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज विषय-विशेषज्ञों से संवाद करेंगे।
‘बजट पर संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन आज सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण संचालनालय, भोपाल में किया जा रहा है। इस संवाद के माध्यम से सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों के बहुमूल्य सुझाव लिए जाएंगे, ताकि आगामी बजट को समावेशी और प्रभावी स्वरूप दिया जा सके।
सरकार ने आम जनता से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं। नागरिक अपने सुझाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ई-मेल (budget.mp@mp.gov.in) और पत्राचार के माध्यम से भेज सकते हैं।
सरकार का उद्देश्य है कि आगामी बजट जन-आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार हो और आम जनता की भागीदारी से विकास को नई दिशा मिले। इस पहल के जरिए नागरिक भी बजट निर्माण प्रक्रिया में अपना सक्रिय योगदान दे सकेंगे।











