मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया। यहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के कुछ लाेग प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे। श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज महाकुंभ से काशी और अयोध्या के दर्शन करते हुए महाराष्ट्र लौट रहा था। इस दाैरान रविवार सुबह करीब पांच बजे एनएच 30 पर चौरसिया ढाबे के पास वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में नागपुर की मंगला एकनाथ चकवार (72) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। नादन देहात के टीआई एन बंजारे ने बताया कि, महाराष्ट्र नंबर एमएच 29 एआर 4180 की तूफान जीप में कुल 10 लोग सवार थे। ड्राइवर को अचानक झपकी आने से तेज रफ्तार वाहन हाईवे से उतरकर पलट गया। वाहन में सवार गजानन ने बताया कि हादसे से दो घंटे पहले ही ड्राइवर को आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह नहीं माना। सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद महाराष्ट्र के यवतमाल जा रहे थे।