मध्यप्रदेश डिप्टी सीएम का दावा : बिहार चुनाव में हमारी संगठनात्मक भूमिका रही अहम

मध्यप्रदेश : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बिहार की जनता को जाता है।


देवड़ा ने बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा —
“यह लोकतंत्र की जीत है। बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है।”
साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार चुनाव में मध्यप्रदेश संगठन की भूमिका भी बेहद अहम रही। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा —
“कांग्रेस विचलित है, जनता ने कांग्रेस और महागठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है।”
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी नेताओं में उत्साह का माहौल है और इसी कड़ी में देवड़ा ने पार्टी की रणनीति व नेतृत्व को जीत का मुख्य कारण बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें