मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की दी बधाई

आज यानि मंगलवार काे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस है। हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाना है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए जनता से जागरुकता की अपील की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा उपभोक्ता ही अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है…

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की हार्दिक बधाई। यह उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूक करता है। यदि उपभोक्ता सजग हो, तो बाजार में गुणवत्तापूर्ण सेवा, सुविधा व उत्पाद प्राप्त होगा, साथ ही आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें