
स्वदेशी अभियान पर पलीता लगाता हुआ नगर निगम भोपाल
भोपाल. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वदेशी अपनाओ को लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल मैं साकार होता नजर नहीं आ रहा है वही भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा। हनुमान मंदिर के पास दीपावली त्यौहार के चलते लगी दीए और पूजन सामग्री की दुकानों को निगम ने हटाया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया, जिससे मौके पर हंगामा मच गया। निगम कर्मियों ने अतिक्रमण हटाते हुए कई दुकानों का सामान भी जब्त और फेंक दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क पर अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाने और यातायात सुगम बनाने के लिए की गई है।