मध्यप्रदेश मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रवासी भारतीयों को दी अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस की शुभकामनाएं

भोपाल, हर साल 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है। इसके आयोजन का उद्देश्य प्रवासियों के योगदान और चुनौतियों को उजागर करना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रवासी भारतीय भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि ” अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर सभी प्रवासी भारतीय भाई-बहनों को हार्दिक बधाई। “वसुधैव कुटुम्बकम्” के मंत्र को आत्मसात करते हुए विभिन्न देशों की समृद्धि में अपना योगदान देने वाले हमारे प्रवासी भाई-बहनों ने भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है। आप निरंतर सफलता की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें; यही शुभकामनाएं हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें