मध्य प्रदेश : बैतूल में RSS प्रचारक की पिटाई पर बवाल, लोगों ने किया थाने का घेराव

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील में एक सड़क दुर्घटना और उसके बाद हुई हिंसा का मामला सामने आया है। घटना का प्रारंभ बाइक की टक्कर को लेकर हुआ, जिसमें एक बाइक पर आरएसएस स्वयंसेवक शिशुपाल यादव सवार थे। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों ही पक्षों ने सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी। इस विवाद ने देखते ही देखते सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया, और शहर में पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं होने लगीं।

मामला शहर के गांधी चौक, बस स्टैंड और मुख्य बाजार क्षेत्र का है। भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया और विरोध प्रदर्शन के तहत टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस हिंसा के कारण पूरे जिले में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी वीरेंद्र जैन, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। देर रात तक गश्त जारी रही।

आरएसएस कार्यकर्ता देवराज लोखंडे ने बताया कि उनके जिला प्रचारक पर हमला किया गया है, और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। वहीं, एसपी वीरेंद्र जैन ने कहा कि बाइक को लेकर हुए झगड़े के बाद हमले की घटना हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि यह घटना गलतफहमी का परिणाम थी, जिसे अब सुलझा लिया गया है, और यह मामला सांप्रदायिक विवाद नहीं था। अब यह देखना बाकी है कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें