
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर FIR दर्ज की गई है।
गुरुवार को कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया l कि वे बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लिंक रोड नंबर-1 स्थित केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर किसानों की समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानपूर्वक बुलाया और बातचीत भी की। लेकिन बातचीत समाप्त होने के बाद, जैसे हम घर से बाहर निकले, हम पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। नायक ने यह भी कहा “शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर जब सैकड़ों गाड़ियां उनके घर के बाहर खड़ी रहती हैं तब कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन विपक्ष के नेताओं पर FIR दर्ज की जाती है।” कांग्रेस ने इसे राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई बताया है।