
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सिविल लाइन रोड पर स्थित भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के पास मंगलवार रात 43 वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, कछ कार्ड जली हालत में हैं।
टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के आवास के पास 43 वोटर आईडी कार्ड मिले जिनमें से कुछ जले हुए थे। प्रशासन ने कार्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है। ये कार्ड स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी के घर के पास पाए गए जिससे योजनाओं में इस्तेमाल होने का संदेह है।

मामला सामने आने के बाद प्रशासन की टीम पहुंची और कार्ड को जब्त किया गया, प्रशासन ने इस मामले में वोटर आईडी कार्ड्स के दुरुपयोग होने की आशंका जताई है। टीकमगढ़ कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
कर्मचारी के घर के पास केंद्रीय मंत्री का आवास
आईडी कार्ड्स स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के गोल क्वार्टर के सरकारी घर के सामने मिले है। कर्मचारी के घर के पास केंद्रीय मंत्री का आवास है।
आशंका है कि इन कार्ड्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग की किसी योजना का लाभ उठाने में किया गया हो। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने ही प्रशासन को दी है।
पुलिस की कस्टडी में सारे वोटर कार्ड
तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर, पटवारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल सभी कार्ड्स प्रशासन की कस्टडी में हैं और यह पड़ताल की जा रही है कि आखिर इतने सारे वोटर आईडी कार्ड केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास कैसे पहुंचे।
यह भी पढ़े : लोकसभा में पेश हुए तीन विधेयक, पीएम हो या सीएम… आपराधिक मामले में सभी जाएंगे जेल, विपक्ष ने किया बिल का विरोध