मध्यप्रदेश आयुर्वेद शिक्षा का बना हब , 39 कॉलेजों की मान्यता से मिली नई पहचान

MP News: भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) ने सत्र 2025-26 के लिए देशभर के 565 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है। इसमें मध्यप्रदेश के 39 कॉलेज शामिल हैं। इनमें से 29 नए आयुर्वेद कॉलेज इस वर्ष शुरू हुए हैं जिन्हें अब मान्यता मिल गई है। वहीं, देशभर के 18 कॉलेजों की मान्यता पर रोक लगा दी गई है, जिनमें उत्तर प्रदेश के 7 और राजस्थान का 1 कॉलेज शामिल है।

कटऑफ डेट में बढ़ोतरी
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय ने बताया कि आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने छात्रों के हित में प्रवेश की अंतिम तिथियों में संशोधन किया है।

  • यूजी प्रवेश की कटऑफ डेट: 25 नवंबर से बढ़ाकर 1 दिसंबर
  • पीजी प्रवेश की कटऑफ डेट: 8 दिसंबर से बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी गई है।

यह निर्णय एनसीआईएसएम सचिव सच्चिदानंद प्रसाद द्वारा जारी पत्र के माध्यम से लिया गया। आयोग ने स्पष्ट किया कि देशभर के सभी आयुर्वेद एवं आयुष कॉलेजों की मान्यता पर अंतिम निर्णय पहले चरण की काउंसलिंग शुरू होने से पहले जारी कर दिया जाएगा।

राज्यवार मान्यता प्राप्त कॉलेजों की स्थिति

राज्यसरकारीनिजीकुल कॉलेज
मध्यप्रदेश073239
राजस्थान090817
उत्तरप्रदेश098493

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें