राजधानी में शांतिपूर्वक निकला मदेह सहाबा का जुलूस

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच मदेह सहाबा का जुलूस निकाला गया। जुलूस में आये लोगों का हौसला भारी बारिश भी न तोड सकी। बीच-बीच में हो रही बारिश के बाद भी लोग डटे रहे और अमीनाबाद से शुरू हुआ यह जुलूस रकाबगंज, यहियागंज, नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज चौराहा से होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर समाप्त हुआ।

शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच अमीनाबाद से जुलूस निकलना शुरू हुआ। जुलूस का नेतृत्व मौलाना अज़ीम फरुखी एवं मौलाना अब्दुल बरी फरुखी कर रहे थे। जुलूस निकलने से पहले अमीनाबाद में मोहम्मद साहब की याद में अंजुमनों ने जुलूस को खिताब किया। जुलूस को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था कर रखी थी। 1500 साला यौम-ए-पैदाइश पर लखनऊ में ऐतिहासिक, भव्य और परम्परागत मरकज़ी जुलूस-ए-मोहम्मदी शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होता हुआ दरगाह मख्दूम शाह मीना पहुँचा। यह जुलूस दोपहर तक हजारों की संख्या में पूरे जोश के साथ चौक स्थित क़ुतुब-ए-अवध दरगाह मख्दूम शाह मीना शाह पहुँचा और वहाँ नमाज़े जुमा अदा की।

इस साल जुमा की वजह से तीन नमाज़ों का एहतमाम किया गया था, जिसे क़ारी मोहम्म्द अजमल, मुफ़्ती फ़ैयाज़ुद्दीन अशरफी मिस्बाही, डॉ. मौलाना मारूफ़ आज़मी अज़हरी की एकतेदा में लोगों ने नमाज-ए-जुमा अदा की। लब्बैक या रसूलल्लाह और दरूदों-सलाम की फलकनुमा सदाओं ने तहज़ीब के शहर लखनऊ की फ़िज़ा को गुलज़ार कर दिया। इस अवसर पर शामिल अंजुमनों ने घोड़ों, बग्घियों और तख्तियों के साथ-साथ धार्मिक प्रतीकों, खुले झंडे-बैनरों से पूरे माहौल को ख़ुशनुमा बना दिया। ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ किछौछवी ने अपने संबोधन में कहा कि ईद मिलादुन्नबी मक़सद सिर्फ जश्न मनाना नहीं है, बल्कि उस पैग़ाम-ए-मोहब्बत और इंसानियत को फैलाना है जो हज़रत मोहम्मद ने हमें दिया।

उन्होंने देश और प्रदेश के तमाम नागरिकों को इस मुबारक मौके पर बधाई देते हुए अपील की कि हम सभी अमन, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मज़बूत करें, ताकि हमारे प्यारे देश में मोहब्बत और शांति का माहौल क़ायम रहे। इस जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सिविल डिफेंस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिविल डिफेंस के अधिकारी एडीसी मनोज वर्मा,मुकेश कुमार और ऋषि कुमार,डिप्टी चीफ वार्डेन जी.एस.सेठी,स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी ने सभी कैम्पों का निरीक्षण किया और वार्डेनों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें