Ludhiana West by-election: सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने डाला वोट


चंडीगढ़।
पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। निवार्चन आयाेग के अनुसार सुबह 9 बजे तक यहां 8.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लुधियाना के चुनावी रण में उतरे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों की तरफ से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु मालवा स्कूल में तो भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने जैन स्कूल में मतदान किया।आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा अपने परिवार के साथ गुरु नानक पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे और अकाली दल के उम्मीदवार परउपकार सिंह घुम्मन ने जेजेएन पब्लिक स्कूल में वोट डाला। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से मतदान की अपील की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज के दिन को छुट्टी वाला दिन मत समझना, वोट डालने जरूर जाना।

ये भी पढ़े – Ujjain : लोकायुक्त ने एसडीएम के बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, फिर जो हुआ…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें