लुधियाना : रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ 1 साल का बच्चा जीआरपी ने किया बरामद

लुधियाना : तीन दिन पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन से चोरी हुए एक साल के बच्चे राज को जीआरपी ने शुक्रवार देर रात ग्यासपुरा इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस मामले में अनीता नामक महिला और उसका मुंहबोला भाई भी गिरफ्तार किए गए हैं, जो घटना के समय उसके साथ मौजूद थे।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अनीता के कुछ साल पहले जुड़वां बच्चों की मौत हो चुकी थी। बेटे की चाहत में परेशान अनीता ने खेलते हुए राज को उठाकर अपने साथ घर ले जाने का निर्णय लिया। अनीता ने पुलिस को बताया कि उसे भाई को जालंधर में किसी डॉक्टर के पास दिखाना था। हालांकि, रात में स्टेशन पहुंचने और आधी रात में डॉक्टर के पास जाने का कारण अभी संशय के दायरे में है।

जीआरपी को महिला के किसी बच्चा तस्करी गिरोह से जुड़े होने का भी शक है, और सभी एंगल से मामले की जांच जारी है। बच्चे को मेडिकल जांच के बाद उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, यूपी के फतेहपुर जिले के पलीया गांव की लालती देवी अपने बच्चों संस्कार (4) और राज (1) के साथ 16 सितंबर को लुधियाना आई थी। ट्रेन से उतरने के बाद पति नाइट ड्यूटी पर थे, इसलिए उन्होंने स्टेशन पर रात बिताई। अगले दिन सुबह 6 बजे राज गायब पाया गया।

जीआरपी ने तुरंत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज में काले सूट वाली महिला बच्चे को उठाकर स्टेशन परिसर से बाहर जाती दिखाई दी। आरोपी महिला के रास्ते का पता लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की कैमरों और रास्ते में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की गई। पड़ोसी राज्यों को भी बच्चे की तस्वीर और जानकारी भेजी गई। इस तरह फुटेज चेन का विश्लेषण कर जीआरपी शुक्रवार देर रात आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

ये भी पढे़ – सिंधिया संपत्ति विवाद : ग्वालियर हाईकोर्ट ने परिवार को आपसी सहमति से मामला निपटाने के लिए दिए 90 दिन का समय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें