Lucknow : उन्नाव से पेट्रोल लेकर सीएम आवास पहुंचे, 12 सदस्यीय परिवार ने आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने समय रहते बचाया

Lucknow : उन्नाव के एक दलित परिवार ने न्याय नहीं मिलने से तंग आकर रविवार को सीएम आवास के सामने 12 सदस्यों के साथ पेट्रोल लेकर पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश करने का प्रयास किया। इस घटना में परिवार के 6 महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिवार को रोक लिया और उन्हें हिरासत में लेकर गोमतीनगर थाने ले गई। परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वे मजबूर होकर यह कदम उठा रहे हैं।

पीड़ित परिवार उन्नाव का निवासी है। परिवार के 12 सदस्यों में 6 महिलाएँ भी शामिल हैं। कप्तान यादव ने बताया कि आसपास के रहने वाले लोग झूठे मुकदमों और शराब पिलाकर परिवार का नाम फर्जी मामलों में डालना चाहते हैं। तीन महीने पहले ही एससी-एसटी एक्ट के तहत परिवार को फंसाया गया था, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। कई बार अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

परिवार का कहना है कि वे न्याय की मांग को लेकर काफी परेशान हैं और यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जाकर अपनी जान दे देंगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और प्रशासन सतर्क है।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें