
Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक को जालसाज कालर ने झांसे में लेकर योनो एसबीआई एप डाउनलोड कराकर ओटीपी हासिल की और खाते से तीन बार में 3.14 लाख रुपये हड़प लिए।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सेक्टर डी-1, एलडीए कॉलोनी निवासी रामतेज चौधरी पुत्र स्व. दुनदुन चौधरी ने बताया कि बीते 16 दिसंबर की शाम को उनके फोन पर योनो एसबीआई एप डाउनलोड करने के लिए ओटीपी मांगी गई। उन्होंने ओटीपी दे दी और कालर से अतिरिक्त जानकारी भी साझा कर दी, क्योंकि उन्हें कालर एसबीआई बैंक का कर्मचारी लगा।
कालर ने 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे दावा किया कि योनो एसबीआई एप का कार्य हो जाएगा, लेकिन इसी दौरान उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से तीन बार में कुल 3.14 लाख रुपये निकाल लिए गए।
जब यह घटना सामने आई, तो रामतेज ने साइबर सेल के साथ-साथ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।










