लखनऊ : युवक ने कैंसर पीड़िता से प्लाट दिलाने के नाम पर ठगे 2.60 लाख रूपये, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली में एक कैंसर पीड़िता ने एक युवक सहित उसके परिवारजन पर प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 2.60 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रिलायबल कम्पाउण्ड, निकट सूर्या कान्टीनेन्टल होटल निवासी तेजस्विनी सिंह, जिनका देखभाल प्रतिभा सिंह कर रही हैं, वर्तमान में हिन्द नगर, थाना-सरोजनीनगर, लखनऊ में ध्रुव मकान में रह रही हैं। वह बाधवा बेकरी कानपुर रोड, लखनऊ एवं कोरियन इन्स्टीट्यूट रायबरेली रोड उतरठिया, लखनऊ में डबल शिफ्ट में कार्यरत हैं और कैंसर की तीसरी स्टेज से ग्रसित हैं।

पीड़िता ने बताया कि बीते जनवरी 2024 में सुमित कुमार नामक व्यक्ति ने उन्हें सस्ते मूल्य में प्लाट दिलाने का प्रस्ताव दिया और वीडियो में प्लाट भी दिखाया। इस पर विश्वास कर उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से कई बार में 2 लाख 60 हजार रुपये दिए।

आरोप है कि सुमित कुमार ने प्लाट का बैनामा करने के लिए कहा, तो वह टाल-मटोल करने लगा और जब पैसा वापस मांगा, तो जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद, पीड़िता ने आरोपित सुमित कुमार और उसके परिवार के सदस्यों सुमित कुमार के सगे भाई रवि कुमार, बहन खुशबू, माता सुमन कुमारी और भाई जीतू से फोन पर संपर्क किया।

उन लोगों ने उसे बेवकूफ बनाते हुए धोखाधड़ी की और रुपये हड़प लिए। इस पर पीड़िता ने उक्त लोगों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए कृष्णा नगर पुलिस में लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…