
लखनऊ। राजधानी के माड़ियाव थाना क्षेत्र में रविवार बड़ा हादसा हो गया जहां धैला नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए आसपास के लोगों की खबर पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों नें तलाश शुरू की घंटों की मेहमान के बाद तीन युवकों को निकलकर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही में जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो तीनों युवक नदी में नाहा रहे थे। इसी दौरान खेल खेल में गहरे पानी में उतर गए और डूबने चीख पुकार सुनार लोगों नें पुलिस को जानकारी दी तीनों की पहचान एजाज, शमी, हमजा के रूप में हुई है।