लखनऊ : बंथरा में ऑफिस के अंदर सिर कूचकर युवक की हत्या, सुबह सफाई कर्मी को खून से लथपथ मिला शव

लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। यहां सोमवार रात एक युवक की उसके ऑफिस में ही उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सुबह जब महिला सफाई कर्मी ऑफिस पहुंची तो उसने मृत अवस्था में खून से लथपथ युवक को पाया। इसके बाद ऑफिस के मालिक को सूचित किया।

मालिक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस द्वारा ऑफिस मालिक सहित आसपास के लोगों से गहनता से जांच पड़ताल की गई है फिर भी हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

बताते हैं कि फैजाबाद जिले के धनुआपुर निवासी कुणाल शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला (32) बंथरा के दादूपुर स्थित न्यू डेस्टिनी कॉलोनी में अपनी मां और भाई के साथ रहकर यहां दादूपुर में रहने वाले विवेक सिंह के साथ फाइनेंस होने वाली गाड़ियों की किस्त बाउंस होने पर उनकी रिकवरी का काम करता था।

सोमवार की रात ऑफिस से सभी के जाने के बाद कुणाल शुक्ला वहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़े : Vice President Chunav : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें