
Lucknow : आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पिकअप वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने मंगलवार को बताया कि थाना आलमबाग में नाका हिंडोला थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी शशि सिंह ने बताया कि उनका बेटा आशीर्वाद सिंह राना 27 बंगला बाजार में काम करता था। सोमवार की देर रात घर लौट रहा था, तभी सप्लाई डिपो के पास पिकअप वाहन संख्या (यूपी 41 एटी 2247) ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बेटे को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। चालक को हिरासत में लेकर दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को सीज किया गया है।










