
Lucknow : पारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मैनपुरी जिले के ग्राम लैगांव निवासी जोगेंद्र यादव 20 के रूप में हुई है। वह और उसके बुआ का लड़का अमित कुमार वर्तमान में सरोसा भरोसा मोड़ के पास किराए के मकान में रहकर हाइड्रा गाड़ी चलाता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार देर रात को जोगेंद्र ने मौंदा मोड़ मोहान रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे नहर के पास स्थित राकेश रावत के प्लॉट में लगे आम के पेड़ से हाइड्रा गाड़ी में प्रयोग होने वाले पट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थाना पारा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया। मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए और विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। किन कारणों से युवक ने फांसी लगाई है इसकी जांच की जा रही है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।













