
बीकेटी/लखनऊ – सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर रोड पर शनिवार रात करीब दस बजे लिफ्ट मांग रहे युवक को कार सवार बदमाशों ने लूट का शिकार बना लिया। सीतापुर जिले के सिधौली निवासी युवक को गाड़ी में बैठाकर बदमाशों ने उसे काकोरी की ओर ले जाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
सीतापुर के बिजुआमऊ निवासी अनुज पुत्र राम नरेश (25) ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात लखनऊ के सैरपुर थाना अंतर्गत हाइवे पर खड़े होकर सीतापुर अपने घर जाने के लिए मदद मांग रहा था। इसी दौरान एक कार सवार ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठकर ले जाने लगे, वही आगे जाकर बदमाशों ने युवक को बीकेटी के किसान पथ से काकोरी की ओर जाने लगे जिसका युवक ने विरोध किया।
वही परिजनों का आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने युवक के साथ लूट पाट करने लगे जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर उसके पास से मोबाइल, अंगूठी, चैन और 10,000 रुपये की नगदी लूट ली। इसके अलावा, बदमाशों ने युवक के खाते से जबरन 6,000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करा लिया। इसके बाद युवक को मारपीट कर काकोरी पुल के पास अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गए।परिजनों ने मामले की लिखित जानकारी सैरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।