लखनऊ : चार पहिया वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कालोनी के औरंगाबाद स्थित जलवायु बिहार के निकट गुरुवार देर शाम चार पहिया लोडर वाहन महिला को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे बेटे ने मां को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कालोनी औरंगाबाद स्थित सनराइज अपार्टमेंट के डी-ब्लॉक में परिवार संग रहने वाली पूनम श्रीवास्तव (55) पत्नी अजय श्रीवास्तव गुरुवार शाम करीब 7.15 बजे पैदल ही अपने घर लौट रही थीं। उसी दौरान जलवायु बिहार के गेट संख्या-2 के निकट सड़क पार करते वक्त चार पहिया लोडर वाहन पूनम को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंचे घायल महिला के बेटे ने एंबुलेंस से मां को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें