Lucknow : मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस कर्मियों ने बचाया

Lucknow : गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के हरदोई में मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हरदोई निवासी रोली देवी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना के दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

आत्मदाह की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद आत्मदाह दस्ते ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया है कि घटना गौतमपल्ली क्षेत्र की है।

वहीं, एक दूसरी घटना में विक्की मिश्रा नाम के व्यक्ति ने महिला को मकान दिलाने के नाम पर धोखा दिया। महिला से करीब 60 लाख रुपये हड़प लिए गए, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। तीव्र frustration और निराशा के चलते महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता से रोका और महिला की जान बचाई।

यह भी पढ़ें: क्या चीन पर दोबारा भरोसा करना सही होगा? आइए 10 बिंदुओं में जानते हैं जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें