
बीकेटी, लखनऊ। लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना गांव के चौराहे पर स्थित जनसेवा केंद्र संचालक अतीक अहमद पर उसरना गांव निवासी सलमा ने धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक वह 19 अगस्त को जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने गई थी जिस समय संचालक अतीक ने उनसे अंगुलियों के निशान ले लिया जिसके बाद 21 तारीख को उनके खाते से करीब साढ़े नौ हजार रुपए निकाल लिए।
जिसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुई। तभी वह बैंक पहुंची जहां से उसे जन सेवा केंद्र द्वारा पैसे निकालने की जानकारी हुई।जिसके बाद वह जन सेवा केंद्र पर पहुंच कर संचालक द्वारा बगैर बताए खाते से पैसे निकालने का विरोध करने लगी। तभी अतीक द्वारा उसे धमकाते हुए जन सेवा केंद्र के बाहर धक्का देकर भगा दिया गया। वही पीड़िता ने इटौंजा थाना प्रभारी को जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा उससे अभद्रता व खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है