
लखनऊ । गुडम्बा थाना में तैनात एक महिला आरक्षी ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला आरक्षी ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई ।
मूलरुप से मेरठ जनपद की रहने वाली 26 वर्षीय बबिता 2016 बैच की महिला सिपाही थी। इस समय वह गुडम्बा थाने में तैनात थी। बुधवार को महिला आरक्षी ने सर्वेंट क्वार्टर में दूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसी काम से पहुंची साथी महिला सिपाही ने बबिता का शव को फांसी पर लटका देखकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी रितेन्द्र प्रताप सिंह को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कर्मियों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और जांच की। कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला आरक्षी ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण पता लगया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतका के परिवार को दे दी गयी हैं ।












