
- गैर एसी कोचों में मिलेगी फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा
लखनऊ: राजधानी लखनऊ को जल्द ही गोमती नगर से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेंगी। रेलयात्री जल्द ही इस अत्याधुनिक ट्रेन का आनंददायक सफर कर सकेंगे। ट्रेन के संचालन को रेलमंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही यह ट्रेनें रेल लाइनों पर दौडने के लिए निकल सकंेगी। प्रीमियम ट्रेन की याद दिलाती यह अमृत भारत ट्रेन रेडियम इल्यूमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप्स हैं जो अंधेरे में भी रास्ता दिखाने में मदद करेगी।
रेलवे जल्द ही मालदा टाउन- भागलपुर- लखनऊ-गोमती नगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस,दरभंगा- लखनऊ-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस,राजेंद्र नगर टर्मिनल -पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस व मालदा टाउन-भागलपुर-लखनऊ गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस चलायेगा। रेलवे ने इस बार अमृत भारत एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को काफी सुविधाएं कर रखी है।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार प्रीमियम ट्रेन की याद दिलाती, मेक इन इंडिया के तहत इस ट्रेन का निर्माण पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। नया संस्करण अमृत भारत 2 पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और हाईटेक है। इस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी/घंटा है। 100 नए अमृत भारत रेक तैयार किए जा रहे हैं। ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फास्ट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रेडियम इल्यूमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप्स हैं जो अंधेरे में भी रास्ता दिखाने में मदद करेगी। ट्रेन में एयर स्प्रिंग बॉडी है जो झटका मुक्त सफर का अनुभव देती है। इसके साथ ही ट्रेन में गैर एसी कोचों में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा दी गयी है।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/