
Lucknow : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और बचाव के लिए पत्नी ने थाना बीकेटी में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस घटना का खुलासा करने में पुलिस की तीन टीमों को लगाया तो मर्डर मिस्ट्री की कहानी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर योजना बनाकर गोली मारकर हत्या कर रस्ते से हटा दिया ।
एडीसीपी नार्थ डॉ अमोल मुरकुट ने इस पूरी घटना के खुलासे के बारे में जानकारी दी और कहा बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर बाना हाईवे पर 25 अक्टूबर को प्रदीप कुमार गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था जिसे नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के लिए लेकर गए वहां से ट्रामा सेंटर के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पत्नी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही थी जिसमें खुलासा हुआ की पत्नी ने अपने प्रेमी से योजना बनाकर पति की हत्या कराई है। घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा और अन्य सामान भी बरामद किया गया है इस मामले में मृतक की पत्नी चांदनी गौतम और प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।










