लखनऊ : बेटे को नहलाते समय पापा देख लिया ‘खतना’, फिर पता चला पत्नी का भी धर्मांतरण हो गया

लखनऊ। धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। लखनऊ निवासी अंकित पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी प्रियंका और बेटे अर्नव का धर्मांतरण मंजूर हसन उर्फ सैफी नाम के व्यक्ति ने कराकर उन्हें घर से भगा दिया है।

अंकित के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने बेटे को नहलाते समय देखा कि उसका खतना किया गया है। पूछने पर पत्नी ने बताया कि वह अब हिंदू धर्म में नहीं है और मुस्लिम धर्म अपना चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटे का खतना मोहर्रम से पहले नक्खास इलाके में कराया गया था।

पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से कीमती जेवरात, नकदी और उनका आईफोन भी ले गई है। शिकायत के बावजूद ठाकुरगंज पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस ने पत्नी की लोकेशन सर्विलांस से सिविल कोर्ट परिसर में पाई, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और उल्टा उनसे लिखवाया गया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

अंकित का आरोप है कि मंजूर हसन धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सदस्य है और उसे अपनी जान का खतरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

फिलहाल, पत्नी और बेटा बाराबंकी में हैं। कल चौकी इंचार्ज ने पत्नी और बच्चे से चौकी में मिलवाया था, साथ ही उनके ससुर भी मौजूद थे। पत्नी ने उनसे केस न करने को कहा है। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने साथ जेवरात और बिका हुआ प्लॉट का पैसा भी ले गई है।

यह भी पढ़े : UP News : अंबेडकरनगर में लव जिहाद की आशंका! एक महीने में गायब हुईं 56 लड़कियां, ज्यादातर नाबालिग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें