
पीड़ित का दावा पूर्व मंत्री के बेटे लग्जरी कार में थे सवार ……
मोहनलालगंज। लखनऊ,कई पार्टियों में कद्दावर नेता रह चुके पूर्व मंत्री के बेटे के काफिले के सामने अचानक एक ट्रक आ गया l। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा होता देख ग्रामीण दौड़े तो सुरक्षा कर्मी मौके से भाग निकले। उधर, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वही पीड़ित ट्रक चालक ने पूरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
निगोहां के शेरपुर लवल निवासी ट्रक चालक राजू ने बताया कि वह रविवार देर शाम सुदौली मोड़ पर खड़े ट्रक को लेकर प्रयागराज जाने के लिए मोड से जैसे ही निकला कि रायबरेली से लखनऊ की ओर कई लग्जरी कारों से काफिला निकल रहा था कि काफिले में आई अड़चन को लेकर कार सवार लोगों ने मोड़ पर रुककर अचानक उसकी पिटाई शुरू कर दी यह देख उसका भाई सूरज और गांव के ही छोटू व नीरज बचाने दौड़े तो कर सवार दर्जन भर लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी और धमकाते हुए मौके से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने निगोहां थाने पहुचकर मामले की शिकायत की पीड़ित ने बताया कि UP 32 NH 5000 नंबर कि गाड़ी थी जिसमे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे भी सवार थे। एसओ निगोहा अनुज तिवारी ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।