लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य के घर का शुद्धिकरण करने पहुंचे थे, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास का शुद्धिकरण करने पहुंचे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन कार्यकर्ताओं का उद्देश्य गंगाजल का उपयोग कर घर का पवित्रिकरण करना था।

पुलिस ने बताया कि संगठन से जुड़े कुछ लोग गंगाजल से शुद्धिकरण की प्रक्रिया के लिए इको गार्डन पहुंच रहे थे। यह घटना तब हुई जब ये लोग कांवड़ियों के विरोध में दिए गए बयानों के विरोध में यह कदम उठा रहे थे।

घटना के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने संगठन के सदस्यों को हिरासत में लेकर उन्हें इको गार्डन भेज दिया है।

यह भी पढ़े : मेरे साथ गलत हुआ… बाथरूम में कैमरे लगे हैं! सड़क पर उतरीं 600 से अधिक महिला रिक्रूटर्स ने PAC प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल