लखनऊ : स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को मुफ़्त में मिली सलाह व दवाई

बक्शी, लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित ग्राम शिवपुरी में सोमवार को सेफ सोसाइटी और देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।

शिविर का आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया, जिसमें हर आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह प्रदान की। साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क लोगों को दवाई भी दी। शिविर में विशेष रूप से सांस संबंधी समस्याओं, बुखार, खांसी और चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही।

इस अवसर पर डॉक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और रोगों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों पर जोर दिया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गौरतलब है कि सेफ सोसाइटी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्थान के लिए कार्यरत एक सामाजिक संस्था है। वर्ष 2005 में स्थापित यह संस्था बाल अधिकार, कौशल विकास, आजीविका, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर केंद्रित है। इसके “बाल सृजन” कार्यक्रम से सड़कों पर रहने वाले बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिलती है, जबकि “श्वेत” परियोजना के तहत महिलाओं को चिकनकारी कला में प्रशिक्षित कर आर्थिक स्वतंत्रता दी जाती है। अब तक 1000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है और 524 बच्चों को उनके परिवारों से पुनर्मिलन कराने में मदद मिली है।

बक्शी का तालाब स्थित ग्राम शिवपुरी में सोमवार को सेफ सोसाइटी और देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर