दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजनौर/ लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक अधिवक्ता के बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों रूपये की नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात उठा ले गए। घटना की जानकारी देर रात घर वापस लौटने पर अधिवक्ता को हुई। पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
अखण्ड कुमार पाण्डेय बिजनौर के माती रोड पर स्थित एन्क्राइट स्कूल के पास परिवार संग रहते हैं और वह हाईकोर्ट लखनऊ में अधिवक्ता है । उन्होंने पुलिस दी तहरीर में बताया कि पूरा परिवार गाँव गया हुआ है । वह घर पर अकेले ही रह रहे हैं और रोजना की तरह सुबह करीब आठ बजे हाईकोर्ट के लिए निकल गए थे ,देर शाम करीब साढ़े आठ बजे हाईकोर्ट से घर वापस आने पर देखा कि मेन गेट सहित अंदर के सभी कमरों के दरवाजे खुले और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था । सारा सामान बिखरा पड़ा था ।
अखंड के मुताबिक, चोर घर मे रखी नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। चोरी हुए सामान और नकदी की लिस्ट बाद में पुलिस को देने की बात कही हैं। बिजनौर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X