
- नवंबर प्रथम सप्ताह में विशेष रक्तदान शिविर होंगे आयोजित
लखनऊ। मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य रक्त संचरण परिषद एवं पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नवम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा।
राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक ने अपने विशेष संदेश में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नई ज़िंदगी दे सकता है। समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए ताकि रक्त की कमी से कोई जीवन न खोए तथा उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों से आग्रह किया है कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करें, जिससे जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने हेतु सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि रक्तदान में पुलिस मुख्यालय का सहयोग सराहनीय है, जिससे पूरे प्रदेश में रक्तदान में पुलिस बल की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक जिले में आयोजित शिविरों में रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाणपत्र एवं धन्यवाद पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि ‘आइए जीवन बचाने के इस अभियान में पुलिस बल के साथ कदम से कदम मिलाएं और बनें किसी की मुस्कान का कारण’।











