Lucknow : चौकी प्रभारी की उदासीनता से नाराज युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • हजरतगंज पुलिस की तत्परता से बची जान,किया स्थानीय पुलिस के सुपुर्द,
  • जांच का हवाला दे तीन दिनों तक टरकाते रहे चौकी प्रभारी,

Lucknow : आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने चौकी प्रभारी की उदासीनता से नाराज हो बुधवार रात्रि करीब 11 बजे विधानसभा गेट पहुंच अपने ऊपर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास करने लगा मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ आशियाना पुलिस को सूचना दिया गया और युवक को आशियाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आशियाना के शारदा नगर योजना रुचि खंड प्रथम में अभयराज अपनी पत्नी मालती दो बेटो ऋषभ और अक्षांश के रहते है। अक्षांश नोएडा में अपने दोस्त रुचि खंड प्रथम निवासी आर्यन और सामर्थ्य पाल के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार नोएडा में तीनों दोस्तो में किराए को लेकर विवाद हुआ था छुट्टियों में तीनों दोस्त लखनऊ स्थित अपने घर आए थे बीते 26 अक्टूबर को अक्षांश खरीदारी करने आशियाना चौराहे पर पहुंचा था तभी दोस्तो से आमना सामना हो गया और तीन दोस्तो में मारपीट हो गया था जिसकी जानकारी अक्षांश ने अपनी मां को दी थी मां मालती ने उसी दिन आशियाना थाने पर शिकायत की थी जिसकी जांच आशियाना चौकी प्रभारी को सौंपा गया था।

आरोप है कि चौकी प्रभारी मामले में कार्यवाही करने के बजाय लचर रवैया अपनाए रहे और जांच के नाम पर मामले को टरकाते रहे। चौकी प्रभारी की इस रवैए से नाराज बड़े बेटे ऋषभ नशे की हालत में रात्रि समय विधानसभा के गेट नंबर दो के पास पहुंच आत्मदाह का प्रयास करने लगा। आशियाना इंस्पेक्टर अनुसार युवक को सुपुर्द में ले परिजनों को जानकारी दे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है मारपीट के मामले में जांच के उपरांत कार्यवाही किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें