
लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उनकी एक हालिया पोस्ट ने नई बहस को जन्म दे दिया है। इस बार उन्होंने बागेश्वर धाम के प्रमुख ‘कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री‘ पर महिला तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
डॉ. रविकांत का आरोप: “धर्म की आड़ में महिला तस्करी”
गुरुवार को डॉ. रविकांत ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा “नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।”
इस पोस्ट के साथ रविकांत ने एक वीडियो भी डाला है, जिसमें कुछ लड़किया चिल्लाती हुई नजर नजर आ रही है, और वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कुछ महिलाओं से ये पूछ रहा है की आप कहा से हो। जिसके जवाब में महिलाये कहती है कि हम बाघेश्वर धाम से है। दैनिक भास्कर इस वीडियो के पुष्टि नहीं करता है।
इस पोस्ट के तुरंत बाद उन्होंने एक और विवादास्पद टिप्पणी करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों पर भी कटाक्ष किया, जिसमें लिखा गया, “पहले भारतीयों के हाथ में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25% टैरिफ और जुर्माना। मोदी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा?”
विवादों से पुराना नाता
यह कोई पहली बार नहीं है जब डॉ. रविकांत अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी वे कई बार हिंदू आस्था और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपने तीखे विचार साझा कर चुके हैं।
- दो महीने पहले उन्होंने एक पोस्ट में मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाओं को ‘संघी विचारधारा की उपज’ बताया था। उस बयान के बाद उनके खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज हुई थी।
- वर्ष 2022 में काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मुद्दे पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर भी व्यापक विरोध हुआ था।
विश्वविद्यालय और सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
विवाद बढ़ने के बावजूद लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन या राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर डॉ. रविकांत के बयान को लेकर लोगों का आक्रोश साफ झलक रहा है।
ये भी पढ़ें:
हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/
रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/